Skip to main content

ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करे?

 शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करे?



 इस Section में आप ट्रेडिंग की मूल बातें सीखेंगे।
पहली बात यह है कि आपको यह जानना है कि हर स्टॉक हर Time frame में Predictable patterns में मूव होता है.
इन Patterns में Stages, Waves & Trends शामिल हैं। 

"ट्रेडिंग अकाउंट में सारे पैसे डूबोने के 10 Best तरीके:-
(Money Loss Guaranty सिर्फ 30 दिनों में) 

बस नीचे दिए गए नियमो का पालन करें 
  1. अपने सभी प्रयासों को Perfect Technical Indicator को खोजने में लगा दें, एक बार जब आपको यह  Magical Indicator मिल जाता है तो यह एक पानी के नल को चालु करने जैसा होगा।
  2. आगे पढ़े>>>
Stages Analysis कैसे करें?
            स्टॉक मार्किट की 4 स्टेजेस जिन्हे हर ट्रेडर को जानना अतिआवश्यक है। 
सबसे पहले आपको स्टॉक मार्किट की या किसी स्टॉक की स्टेज को समझना चाहिए जिससे हर स्टॉक और हर मार्किट होकर गुजरती है। ये चक्र आपको बताते है की आपको Buy करना है, Sale करना है या Cash में रहना है। 
            एक बार जब आप स्टॉक को पहचान लेते है कि वो किस स्टेज में है तो इसके अनुसार आप आसानी से ट्रेड कर सकते है। 
            कुछ समय बाद आपको यह भी सोचना नहीं होगा की आपको Buy करना है या Sale करना है। आपको बिना किसी प्रश्न के पता चलेगा की आपको अभी क्या करना चाहिए। केवल स्टॉक चार्ट को देखकर आप समझ जाएंगे कि आप या तो Buy करेंगे या फिर Short Position पर फोकस करेंगे या फिर Cash में रहेंगे।  
            हर मार्किट और हर स्टॉक को इन चार Stages से गुजरना होता है। यह हर Time Frame में होता है चाहे वह Monthly Chart, Weekly Chart, Daily Chart या Intra day Chart हो, 
Ok! So i am not the best artist in the world but i think it will serve our purpose here. 

What....?

आपको लगता है कि यह बहुत मुश्किल होगा? लेकिन शेयर बाजार  के बारे में मेरी सोच ये है कि यह  बहुत आसान होगा और आप इसे जरूर कर पाएंगे। 
अब हम स्टॉक मार्किट की Stages की विशेषताओं के बारे में बात करेंगे। 

Stage One 

Stage One लम्बे समय तक Down Trend के बाद की वह स्थिति है जिसमे स्टॉक नीचे जाता है लेकिन अब Side way Trade करने लगता है। जो ट्रेडर (सेलर) स्टॉक को नीचे लेकर आ रहे थे वे अब Strength खोने लगते है।अब स्टॉक बिना किसी clear trend के sideways ट्रेड करने लगता है। हर कोई इस स्टॉक से नफरत करता है।  

Stage Two 

Finally stock  में break out होता है,और stock स्टेज 2 में प्रवेश करता है और यही Uptrend की शुरुवात है। कभी-कभी मैं सपना देखता हूँ की स्टॉक स्टेज 2 में है। यही वो जगह है जहां लोग शेयर मार्किट से पैसा कमाते हैं। लेकिन यहाँ मजाकिया बात यह है की कोई भी rally  पर विश्वास नहीं करता ! yes यह बिलकुल सही बात है ,सब लोग अभी तक इस स्टॉक से नफरत करते हैं। Stock के fundamental ख़राब हैं, outlook  नेगेटिव है आदि। लेकिन professional traders बहुत अच्छे से जानते हैं, वे shares को accumulate कर लेते हैं और अब वे अपने shares उन लोगों को बेचने के लिए तैयार रहते हैं जो उस stock को late buy करते हैं। यहाँ से Stage Three की शुरुवात होती है। 

Stage Three

Finally, stage two के शानदार movement के बाद stock फिर से sideways trade करना शुरू कर देता है। नौसिखिये trader अभी भी stock को buy  कर रहे होते हैं। यह बिलकुल stage one के जैसे ही है। 

Stage Four 

यह उन लोगों के लिए डरावना downtrend है,जिन्होंने stock को buy किया हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं की यहाँ मजे की क्या बात है ? कोई भी यह मानने को तैयार नहीं होता की यह downtrend  की शुरुवात है। Fundamental अभी भी बहुत अच्छे हैं ,और हर कोई अभी भी इस stock को अच्छा मानता है। उनको लगता है की downtrend सिर्फ एक correction है। Wrong ! वे stock को hold और hold  और hold करते रहते हैं,और उम्मीद करते हैं की यह फिर से वापिस आ जायेगा। ये साधारणत: stock  को stage two के last में या stage three के दौरान buy करते हैं। At last they lose . 

Example:          




Stock market stages हर chart में हर time frame में होती है,यह chart  कोई भी हो सकता है। 

आमतौर पर आप cash में रहना चाहते हैं, जब एक स्टॉक stage one में trade कर रहा होता है। stage two में आप long position पर focus करना चाहते हैं। stage three में आप cash में रहना चाहते हैं। stage four में आप short position पर फोकस करना चाहते हैं। 

लेकिन यहाँ यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योकी हर stage में waves होती हैं। आप Elliott Wave पेज पर इन waves के बारे में अधिक जान सकते हैं। 

Comments